उ.प्र. पंजाबी समाज के उघमी धीरज चुंग सोनू प्रदेश मंत्री व डॉ.यश अरोड़ा प्रदेश मीड़िया प्रभारी मनोनीत, उघमियों ने दी बंधाईयां


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
उ.प्र. पंजाबी समाज के प्रदेश संयोजक प्रवीन सेठी ने समाजसेवी व उघमी धीरज चुंग सोनू को प्रदेश मंत्री व डॉ.यश अरोड़ा को प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोनीत किया हैं। उनके मनोनयन पर उघमियों व समाजसेवियों ने बंधाईयां दी।
पंजाबी समाज के प्रदेश संयोजक प्रवीन सेठी ने बताया कि हापुड़ निवासी धीरज चुग सोनू को प्रदेश मंत्री व डॉ.यश अरोड़ा को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनानें से संगठन मजबूत होगा और समाज के विकास में योगदान को चार चांद लगेगें।
उघमी सोनू चुंग व डॉ.यश अरोड़ा के पदाधिकारी बननें पर शहरवासियों, उघमियों व गणमान्य लोगों ने उन्हें बंधाईयां दी।

Exit mobile version