उत्तर प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ के माध्यम से चल रही है लूट और मनमानी -आम आदमी पार्टी
हापुड़ । आप पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता सीएम चौहान ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर मेरठ में कमिश्नरी पार्क में तीन दिन का अनशन करेगें। उत्तर प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ के माध्यम से जो लूट और मनमानी चल रही है उसके खिलाफ़ आमरण अनशन करेगें। आम आदमी पार्टी ने शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर दिल्ली ओर पंजाब में कार्य किए हैं। हमारे यहां मोहल्ला क्लिनिक में इतनी सुविधा मिलती है उत्तर प्रदेश में बड़े बड़े अस्पतालों में नहीं मिलती। उत्तर प्रदेश के हर जिले में हमारे विरोध प्रदर्शन शुरु होंगे। केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम चौहान ने कहा कि जैसे अटल बिहारी वाजपेई की सरकार गिरी थी वैसे ही अब नही तो साल भर बाद ये सरकार गिर जायेगी। उत्तर प्रदेश में हो रहे अपराधियों के एनकाउंटर पर बोले प्रदेश प्रवक्ता कि एनकाउंटर शक के दायरे में हैं। दो स्टेट में एक ही तरह के एनकाउंटर शक के दायरे में आते हैं। अखिलेश यादव के बयान पर बोले प्रदेश प्रवक्ता कि अपराधी की कोई जाति और धर्म नहीं होता। उपचुनावों में भाजपा को हराने का काम किया जायेगा।