हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लोकतंत्र के पावन पर्व पर उघमियों ने भी परिवार सहित मतदान करते हुए मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करनें की अपील की।
आईआईए के पूर्व चेयरमेन अशोक छारिया व उनकी पत्नी ,पूर्व चेयरमेन धीरज चुग सोनू,आईआईए के सचिव शान्तनु सिंघल व उनकी पत्नी आंचल सिंघल ,उघमी पुरूषोत्तम अग्रवाल चौबे जी व उनकी पत्नी, उघमी राजवीर सिंह टिन्नी, दीपांशु गर्ग व उनकी पत्नी ज्योति , हर्षित गर्ग , मानसी गर्गलोंजर बैटरी के मालिक विभोर अग्रवाल व उनकी पत्नी गार्गी अग्रवाल,समाजसेवी अजय त्यागी व अन्य उघमियों ने भी मतदान करते हुए मतदान की अपील की।