ई- डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में हापुड़ जनपद प्रदेश में प्रथम


हापुड़ ।
जिलाधिकारी अनुज सिंह के कुशल नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यकुशलता के फल स्वरुप जनपद हापुड़ को ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत समस्याओं के निस्तारण में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हापुड़ ई- डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में रहा अव्वल, प्राप्त किया प्रथम स्थान। डीएम ने सभी अधिकारियों को दी बधाई, इसी कार्य कुशलता के साथ आगे भी कार्य करने के लिए किया इंगित। जिलाधिकारी अनुज सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद के अधिकारियों द्वारा अपनी कार्यकुशलता के फल स्वरुप उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम ई- डिस्ट्रिक्ट में माह अगस्त 2021 में पूरे प्रदेश में समस्याओं के निस्तारण करने में शत-प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसके लिए जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों एवं नगरपालिका के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि यह सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके माध्यम से जनसामान्य को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र निर्गत किए जाते हैं। अधिकारियों के द्वारा निर्धारित समय पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए समयबद्धता के साथ ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं, जिसके कारण लगातार जनपद को इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हो रहा है। इस उपलब्धि के लिए सभी संबंधित अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को इसी कार्य कुशलता के साथ सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आगे भी कार्यवाही करने के लिए इंगित किया है, ताकि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का हापुड़ की जनता को निरंतर रूप से समयबद्धता के साथ लाभ प्राप्त होता रहे।

Exit mobile version