इंटरनेट के कई फायदे है, वहीं इसके कई नुकसान भी हैं। सबसे महत्वपूर्ण खतरा साइबर अपराध है – विजय गुप्ता
छात्रों को साइबर अपराध से बचाव की दी जानकारी
हापुड़। हाफिजपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी। पुलिस ने इस अपराध से सतर्क रहने की भी अपील की।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि आज विश्व में इंटरनेट हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। जहां इंटरनेट के कई फायदे है, वहीं इसके कई नुकसान भी हैं। सबसे महत्वपूर्ण खतरा साइबर अपराध है। साइबर अपराध किसी भी अवैध गतिविधि को संदर्भित करता है, जो कंप्यूटर या इंटरनेट का उपयोग करके किया जाता है। उन्होंने साइबर अपराध की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज भी बहुत से लोग ऐसे है, जिनको इस प्रकार के अपराधों की जानकारी नहीं है और वे ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जाते है।
इस अपराध में संलिप्त अपराधी डाटा या सिस्टम तक अनाधिकृत पहुंच प्राप्त करने, व्यक्तिगत जानकारी चुराने, व्यक्तियों या संगठनों को नुकसान पहुंचाने के लिए कई तरह की तकनीकों का उपयोग करते हैं। हम सभी को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध और उनसे खुट को और अपने व्यवसाय को सुरक्षित रखने की अधिक जरूरत है।