इंजीनियर ने हाफिजपुर पुलिस पर लगाया फर्जी मामलों में फंसाने का आरोप, एसडीएम से शिकायत

हापुड़।

पेशे से इंजीनियर एक व्यक्ति ने खुद के और अपने परिवार को थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा एक आरोपी के साथ सांठगांठ करके फर्जी ढंग से मुचलका पाबंद व अन्य मामलों में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए एसपी और एसडीएम से शिकायत की गई है
इंजीनियर चमन पुत्र हुकम चन्द निवासी ग्राम सादकपुर थाना हाफिजपुर तहसील हापुड़ ने एसपी और एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी भूमि पर गांव के एक व्यक्ति ने नाजायज कब्जा कर रखा है। जिस कब्जे को हटाने का प्रार्थनापत्र एसपी और एसडीएम को दिया गया है । उसने गुहार लगाई थी कि उसको कब्जा दिलाया जाये परन्तु आरोपी के साथ थाना हाफिजपुर पुलिस से मिलीभगत कर उसके खिलाफ ही बार बार परिशान्ति मुचलका पाबन्द करा देता है और इस बार थाना पुलिस हाफिजपुर ने उसके खिलाफ अपराध के लिए उकसाने की धारा के तहत कार्यवाही कर दी । उक्त कार्यवाही थाना पुलिस द्वारा उसे व उसके परिवार को तंग परेशान करने के लिये की गयी है । भूमि से सम्बन्धित राजस्व कार्यवाही को थाना पुलिस व आरोपी की मिलीभगत के चलते फौजदारी में तब्दील करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। थाना पुलिस की गलत कार्यवाही को समाप्त किया जाना अति आवश्यक है। उसके खिलाफ थाना पुलिस हाफिजपुर द्वारा की जा रही झूठी फर्जी कार्यवाही को समाप्त किया जावे।

Exit mobile version