हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के आवास विकास, रेलवे रोड,रेवती कुंज , शिवपुरी सहित जनपद में 12 कोरोना मरीज मिलें है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के रेलवे रोड पर एक ,मरीज शिवपुरी में एक मरीज, तगा सराय में एक, रेवती कुंज में एक मरीज ,इंद्रलोक कॉलोनी में एक मरीज ,हापुड़ में 3 मरीज, ततारपुर में एक मरीज, गढ़मुक्तेश्वर में एक,पापड़ वाली गली में एक कोरोना मरीज मिले हैं