आवासीय वृद्धाश्रम में मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस ,वृद्धजन देवतुल्य होते हैं – प्रेरणा सिंह

हापुड़।

दोयमी रोड स्थित आवासीय वृद्धाश्रम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया।  दीप प्रज्वलन  करने के पश्चात  समारोह की।

मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रेरणा सिंह ने कहा वृद्धजन देवतुल्य होते हैं । हमारा दायित्व एवं कर्तव्य है कि हम उनकी भलीप्रकार से देखभाल करें एवं सेवा करें।

कार्यक्रम अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर जी ने कहा कि बुजुर्गों के आशीष एवं दुआओं में बहुत असर होता है।वृद्धि की सेवा से सर्वाधिक पुण्य की प्राप्ति होती है।

   जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार ने कहा वृद्धजन तो साक्षात ईश्वर का ही रूप हैं।

मंच का संचालन करते हुए कवि डा अनिल बाजपेई ने कहा 

वृद्धों के आशीष से,होते पूरन काम,

इनके चरणों में बसे,सारे तीरथ धाम।

कार्यक्रम अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा ,मुख्य अतिथि सीडीओ प्रेरणा सिंह  इस अवसर पर वृद्धजनों को वस्त्र वितरित किए।

वृद्धाश्रम वार्डन रीतिका शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वृद्धाश्रम प्रभारी विनीत जी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया।आशीष शर्मा का सहयोग रहा।

Exit mobile version