हापुड़ । आर्य समाज हापुड़ में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का समापन बड़ी धूमधाम से किया गया ।
नोएडा से पधारे हरि ओम शास्त्री ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मनुष्य को प्रतिदिन प्रातः की बेला में योग, प्राणायाम अवश्य करना चाहिए । इस अवसर पर जिन प्रतिभागियों ने चारों दिन आर्य समाज मंदिर में प्रतिभा किया।
उन सभी को भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश के महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए योग आवश्यक है । आर्य समाज के प्रधान श्री पवन आर्या , महिला मंत्री प्रतिभा भूषण , राज प्रभाव संजय शर्मा , सुरजीत सिंह एवं हरीश आदि का विशेष सहयोग रहा ।