आर्य समाज मंदिर में सांसद अरुण गोविल ने किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

आर्य समाज मंदिर में सांसद अरुण गोविल ने किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

मंगलवार को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में एक नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन आर्य समाज मंदिर में सांसद अरुण गोविल व चंडी मंदिर प्रबंध समिति के संजय गुप्ता टायर वालों ने किया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेश तोमर , क्षेत्रीय महामंत्री डा. विकास अग्रवाल हापुड़ भाजपा जिला महामंत्री पुनीत गोयल जिला महामंत्री मोहन सिंह, मुजफ्फनगर मैडिकल कॉलेज के सैक्रेटरी एवं चंडी मंदिर हापुड़ के अध्यक्ष संजय गुप्ता ,आर्य समाज प्रधान पवन आर्य , लोकेश गुप्ता, संजीव विजयंत , अमित शर्मा जी (टोनी), जितेंद्र सिंहल, निखिल गुप्ता, ललित अग्रवाल ( छावनी वाले), मनीष कंसल , राजीव गर्ग (दत्तयाने वाले) ् अंकुर कंसल (दाल वाले), विजेंद्र जी (लोहे वाले), अशोक बबली , विनोद गुप्ता , भारत भूषण गोयल, शिव गुप्ता , योगेंद्र पंडित, आदित्य गोयल, मनोज बाल्मीकि, सुरेंद्र कबाड़ी, श्री सुरेश आर्य ,सुरेश गुप्ता (ठेकेदार) , अंकित कंसल , अंकुर जिंदल, गोपाल, दीपक गर्ग , मोहित बंसल आदि आर्य समाज,भाजपा एवं चंडी मंदिर के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित रहे!

इस शिविर में डॉक्टरों की टीम ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श प्रदान किया। स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने की यह पहल सराहनीय है।

Exit mobile version