संशोधन बिल को लेकर अधिवक्ताओं ने किया जमकर हंगामा, डीएम को सौंपा ज्ञापन

हापुड़।

मंगलवार को हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल व सचिव वीरेन्द्र कुमार सैनी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने महामहिम राष्टï्रपति के नाम जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 शीघ्र वापिस लेने हेतु भारत सरकार को निर्देशित करने की मांग की।

महामहिम राष्टï्रपति को भेजे गये ज्ञापन में हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन कर नया कानून लाने की तैयारी की जा रही है। अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 का नया ड्राफ्ट बनाया जा रहा है। उक्त बिल पास होकर कानून में तब्दील कर दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि उक्त संशोधन बिल अधिवक्ताओं के हितों व अधिकारों पर घोर कुठाराघात है। प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल का हापुड़ बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता विरोध प्रदर्शित करते है उन्होंने महामहिम राष्टï्रपति से अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 शीघ्र वापिस लेने हेतु भारत सरकार को निर्देशित करने की मांग की।

Exit mobile version