आरोग्या हॉस्पिटल में शनिवार एक जुलाई को लगेगा नि:शुल्क किडनी रोग जाँच व मेगा हेल्थ शिविर
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के प्रमुख हास्पिटल आरोग्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में मैक्स हेल्थकेयर मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली द्वारा आयोजित निःशुल्क किडनी रोग जाँच व मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रोग विशेषज्ञ चिकित्सक सम्मिलित होगें।
हास्पिटल के चेयरमैन डाक्टर पराग शर्मा व एडवोकेट वासु सिंघल ने बताया कि शनिवार एक जुलाई को हापुड़ के आनंद विहार योजना के सबली स्थित आरोग्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट में शनिवार, 1 जुलाई 2023 सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नि:शुल्क किडनी रोग जाँच व मेगा हेल्थ शिविर लगाया जायेगा।,जिसका मरीज लाभ ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सीनियर डायरेक्टर नेफ्रोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट चिकित्सक डॉ. मनोज सिंघल,कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट चिकित्सक डॉ. अनिल झाझरिया, डॉ. संतोष मंजुनाथ, डॉ. टिनी मौर्या आदि नि:शुल्क मेगा हेल्थ शिविर में सम्मिलित होगें।