हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के मोहल्ला कलेक्टर गंज निवासी आयुष खरबंदा दिल्ली पब्लिक स्कूल की कक्षा दस की छात्र हैं। उन्होंने सीबीएसई CBSE परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। छात्रा आयुष के पिता संदीप खरबंदा और माता चित्रा ने पुत्र की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। मेधावी आयुष को सभी ने बधाई लेकर आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए त किया।
,उधर
नगर के मोहल्ला कलेक्टर गंज निवासी नियति खरबंदा दीवान पब्लिक स्कूल की कक्षा दस की छात्रा हैं। उन्होंने CBSE सीबीएसई परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। छात्रा नियति के पिता आशीष और माता अनीता खरबंदा ने पुत्री की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। परिवार के सदस्य व अन्य लोगों ने भी नियति को बधाई दी