आचार्य विद्यासागर जी महाराज का स्वर्ण महोत्सव पर विशेष डाक लिफाफे पर विरुपण मोहर अनावरण समारोह आयोजित


हापुड़।
जैन धर्म के सबसे बड़े सन्त आचार्य विद्यासागर जी महाराज का सवर्ण महोत्सव पर प्रधान डाकघर हापुड में विशेष डाक लिफाफे पर विरुपण मोहर अनावरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक विभाग गाजियाबाद के प्रवर डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा, दिगम्बर जैन समाज के मार्ग दर्शक इंजीनियर सतीश कुमार जैन, अध्यक्ष राजेश जैन, हेंड पोस्ट मास्टर अरूण मोहन शखधर ने पांच एलबमो का फीता काट कर अनावरण किया।
मुख्य अतिथि राधे श्याम शर्मा ने कहा कि जैन समाज सदैव से सेवा व धर्म के कार्यो को करता रहा है। जैन सन्त शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज का स्थान जैन धर्म में सबसे उंचे सन्त के रूप में है । उन्होंने समाज उत्थान के अनेक कार्य किये हैं।
जैन समाज के मार्ग दर्शक इंजीनियर सतीश कुमार जैन ने कहा कि ज्ञान, तप,साधना की प्रतिभूति हिन्दी, अग्रेजी सहित आठ भाषाओं के ज्ञाता आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने 1972में दीक्षा के बाद आचार्य पद धारण किया था अब पूरे देश में उनका सवर्ण महोत्सव मनाए जा रहे।आचार्य जी ने सम्पूर्ण भारत में 100 गोशालाए स्थापित कराई जहाँ एक लाख गायों का सरक्षण हो रहा है। पांच छात्रावासो की स्थापना, दो मेडिकल कालेजो की स्थापना की, पांच सौ युवाओं को दीक्षा देकर सन्त मार्ग पर बढाया, अनेक महाकाव्यो की रचना की। मूकमाटी महाकाव्य ने देश विदेश में ख्याति प्राप्त की।इस मौके पर जैन महिला समाज द्वारा भजन भी गाये गए।जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन ने सभी काआभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक गाजियाबाद वी के सिंह, क्षेत्रीय डाक निरीक्षक देवेश शर्मा, हेंड पोस्ट मास्टर अरू ण मोहन शखधर, जैन समाज के महामंत्री अशोक जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन, सुधीर जैन, विकास जैन, जैन समाज के संरक्षक अनिल कुमार जैन, प्रेम चन्द्र जैन, तुषार जैन, राजवीर सिंह, सारांश वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version