आखिरकार गढ़ कोतवाल को एसपी ने हटाया,वकीलों में खुशी की लहर

हापुड़। कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर के प्रभारी निरीक्षक को हटाने की मांग को लेकर वकीलों की न हड़ताल व धरनें के बाद एसपी ने गढ़ कोतवाल को हटाकर अपना पेशगार बनाया है। हांलांकि एसपी इसे सामान्य तबादला बता रहे है।

बतां दे कि कोतवाली के खिलाफ वकीलों ने प्रदर्शन कर उसका पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया था। लेकिन गुरूवार को भी कोतवाल को नहीं हटाया गया। अब शुक्रवार को भी वकीलों ने हड़ताल कर धरना दिया । बार एसो. के अध्यक्ष ओमपाल मावी ने कहा कि कोतवाल सतेंद्र प्रकाश का व्यवहार तानाशाह वाला व्यवहार है। लोगों से खुलकर अभद्रता करते है। कोर्ट में भी कोतवाल ने मर्यादा भूलकर गलत व्यवहार किया। इससे वकीलों में काफी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जब तक कोतवाल नहीं हटाएं जाते तब तक वकीलों का संघर्ष जारी रहेगा।

एसपी अभिषेक ने बताया कि गढ़ कोतवाल को हटा दिया है। उनके स्थान पर नए कोतवाल की नियुक्ति फिलहाल नहीं की गई है। जल्द ही उनके स्थान पर नई तैनाती की जायेगी।

Exit mobile version