आक्रोशित गुर्जर समाज ने प्रदर्शन कर फूका भाजपा नेता का पुतला
हापुड़।
हापुड़। आक्रोशित गुर्जर समाज ने तहसील चौपले पर फूका अमित मालवीय का पुतला भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट के माध्यम से यह दावा किया था कि गुर्जर समाज के सिरमौर देश के किसानों के मसीहा स्वर्गीय राजेश पायलट ने अपने ही देश के प्रदेश मिजोरम की राजधानी में बम गिराए थे, भाजपा नेता अमित मालवीय देश के महान नेता को देशद्रोही घोषित करना चाहते हैं जिसके विरोध में हापुड के गुर्जर समाज ने नगर पालिका से तहसील चौपले तक पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया और अमित मालवीय का पुतला फूंका गुर्जर समाज का कहना है या तो अमित मालवीय अगले 48 घंटे में माफी मांगे और भारतीय जनता पार्टी अमित मालवीय को बरखास्त करें।
देश के दिग्गज नेता और वायुसेना में रहकर देश की सेवा करने वाले विराट व्यक्तित्व के चरित्र की छवि को धूमिल करने के अपराध में अमित मालवीय पर मुकदमा दर्ज होअन्यथा देश का गुर्जर समाज एक बड़े आंदोलन की रणनीति के लिए तैयार है।