हापुड़(अमित मुन्ना)।
बागपत में मृतकों के कफन चोरी में गिरफ्तार एक व्यापारी सहित सात आरोपियों को जेल भेजें जानें के प्रकरण में आरोपी व्यापारी की पत्नी की मांग पर आईजी ने मामलें की जांच हापुड़ एएसपी को सौंपी हैं।
जानकारी के अनुसार बागपत के बड़ौत में मृतकों के कफन चोरी मामलें में पुलिस ने एक व्यापारी प्रवीण कुमार जैन सहित सात लोगों को जेल भेज दिया था,जिसमें व्यापारी की पत्नी जयश्री ने बड़ौत पुलिस पर उनके पति को फर्जी फंसाने का आरोप लगाते हुए आईजी प्रवीण कुमार से मामलें की जांच बाहर के जनपद की पुलिस से करवानें की मांग की थी।
मामलें में आईजी प्रवीण कुमार ने हापुड़ एएसपी सर्वेश मिश्र को जांच सौंपते हुए जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजनें के निर्देश दिए हैं।