अवैध रुप से चल रही केक फैक्ट्री सील,हापुड़ के गोल्डन केक सहित जनपद की आठ केक दुकानों के सैंपल भरें,मचा हड़कंप
हापुड़(अमित मुन्ना)।
खाघ विभाग ने त्यौहार के मद्देनजर
अवैध रुप से चल रही एक केक फैक्ट्री को सील कर हापुड़ के गोल्डन केक सहित आठ केक दुकानों के सैंपल भरें। जिससे केक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।
क्रिसमस पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुड़ की टीम द्वारा श्री बालाजी पेस्टी एवं केक फैक्ट्री सिद्धार्थ नगर हापुड़ को बिना लाइसेंस संचालित होने पर तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया एवं बिना लाइसेंस के वाद सझम न्यायालय में दायर किया जायेगा साथ ही गोल्डन केक स्टोर गोल मार्किट से केक एवं क्रीम रोल ,डायमंड केक हाउस गोल मार्केट से केक एवं कलर, रॉयल केक कन्फेक्शनरी रेलवे रोड हापुड़ से रंगीन केक एवं प्लेन केक ,श्री बालाजी कन्फेक्शनरी रेलवे रोड पिलखुआ से बिस्किट्स एवं केक के नमूने संग्रहित किए गए उपरोक्त सभी 08 नमूनों को जांच हेतु राजकीय लैब भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी
8 Comments