अवैध पार्किंग, व्यापारियों के शोषण व अन्य समस्यायों को लेकर एएसपी व व्यापारियों की हुई बैठक, एएसपी ने दिया समस्यायों के समाधान का आश्वासन, नहीं होनें दिया जायेगा व्यापारियों का उत्पीड़न -एएसपी


हापुड़।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी प्रकोष्ठ की गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे व्यापारियों ने एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र को जिले में शांति- पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया ।

व्यापारियों को आने वाली समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया मीटिंग में व्यापारी नेताओ ने हापुड़ जिले की समस्या को उठाया।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मनीष गर्ग (नीटू ) ने पक्का बाग और मेरठ तिराहे पर खड़े अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वालो) ने शहर में हो रहे अधिक चालान एवम चेकिंग से व्यापारियों को आने वाली समस्याओं से अवगत कराया तथा भाजपा नेता अशोक बबली ने हापुड़ में गरीब व्यापारीयों को मोटे ब्याज पर रुपया देने वाले गिरोह के विरुद्ध कारवाही की मांग की। इसके साथ ही व्यापारी नेता संजय पक्का बाग ने कहा कि बृजघाट में अवैध पार्किंग शुल्क वसूला जाता है जो बंद होना चाहिए अन्यथा सीएम को अवगत कराया जायेगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने इन मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

मीटिंग में मुख्य रूप से उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश हापुड़ के जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले),भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष गर्ग (नीतू), भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक बबली, प्रभात गर्ग (आलू वाले), संजय जी पक्का बाग, सुमित कंसल, मधुर कंसल, डॉक्टर रमेश अरोड़ा ,एवम उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश हापुड़ के वरिष्ठ मंत्री विपिन सिंघल जी, जिला उपाध्यक्ष अंकुर जी पक्का बाग ,मीडिया प्रभारी दीपक बंसल, जिला मंत्री मनीष सिंघल (ट्रक वाले) , सदस्य गोविंद आदि व्यापारी उपस्थित थे।।

Exit mobile version