अमानवीयता : मृत बच्चा होने पर परिजनों से अवैध वसूली करने वालें चिकित्सक व स्टॉफ नर्स पर सीएमओ ने की कार्यवाही

अमानवीयता : मृत बच्चा होने पर परिजनों से अवैध वसूली करने वालें चिकित्सक व स्टॉफ नर्स पर सीएमओ ने की कार्यवाही

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के
सरकारी अस्पताल में मरा हुआ बच्चा होने पर भी ऑनलाइन 2500 रुपये लेने के मामले में सीएमओ ने कार्रवाई की है। एमओ और स्टॉफ नर्स को अस्पताल से हटा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार सिम्भावली के हिम्मतपुर निवासी साजिद की पत्नी शहजादी ने चार सितंबर को बक्सर स्थित सरकारी अस्पताल में मृत बच्चे को जन्म दिया था। वहां मौजूद स्टॉफ ने परिजनों से 2500 रुपये की मांग की। कैश न होने प ऑनलाइन ही एक व्यक्ति के खाते में यह राशि डलवायी गई।

इस मामले में शिकायत पर डीएम ने जांच कमेटी गठित की। टीम ने रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी। जिस पर मेडिकल ऑफिसर बिरला भारती को यहां से हटाकर उनके मूल अस्पताल मुदाफरा
भेज दिया गया। साथ ही स्टाफ नर्स शहाना को भी हटाकर बहादुरगढ़ नियुक्त कर दिया है।

सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि मामलें में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर स्टाफ नर्स शहाना और मेडिकल ऑफिसर बिरला भारती पर कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version