हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव राजपुर में पशुओं का चारा लेने गए दो नाबालिग बच्चों के साथ एक अधेड़ पर परिजनों ने कुकर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस का कहना हैं कि आरोप झूठा है,लेकिन बच्चें आम की फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे।
जानकारी के अनुसार सिंभावली क्षेत्र के गांव राजपुर में दो नाबालिग बच्चें पशुओं का चारा लेनें गए थे। तभी एक खेत के पास एक अधेड़ ने बच्चों के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, बच्चों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
थानाध्यक्ष सिंभावली इंचार्ज का कहना है कि यह दोनों बच्चे उसके बाद में आम तोड़ने गए थे पिछले 3 दिन से यही सिलसिला चल रहा था मामले की आगे जांच चल रही है।