अधिवक्ता के घर में घुसकर चोरों ने की लाखों की चोरी

अधिवक्ता के घर में घुसकर चोरों ने की लाखों की चोरी
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक अधिवक्ता के घर में घुसकर चोर ने नकदी, आभूषण और मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।
हापुड़ के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी अधिवक्ता शफीउद्दीन ने बताया कि 18 मार्च की रात वह अपने परिवार के साथ सो रहा था। रात्रि में करीब 2 बजे एक चोर छत के रास्ते से घर में दाखिल हुआ। घर में कमरे में पीड़ित की पत्नी बेटी के साथ सो रही थी, जबकि वह कमरे के बाहर बरामदे में अपने पुत्र के साथ सो रहा था। इस दौरान पीड़ित की बेटी को किसी चोर के कमरे में होने की आहट हुई तो पुत्री ने अपनी मां को रहा। आरोपी अलमारी में रखी दो सोने के अंगूठी, दस हजा रुपये और पीड़ित के कपड़ो की जेब से 2500 रुपये, दो मोबाइल चोरी करके ले गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।