हापुड़। वकीलों से अभद्रता के मामले को लेकर आंदोलन कर रहे गढ़ के अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस का पुतला फूंकने के बाद एसपी अभिषेक वर्मा ने इंस्पेक्टर विनोद पांडेय को हटाकर इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह गढ़ कोतवाल नियुक्त किया है।
अधिवक्ताओं ने दो अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता व बंद करने के मामले को लेकर गढ़ कोतवाल, एसआई विपिन कुमार, एसआई सुशील यादव व कांस्टेबल बिजेन्द्र बालियान के निलंबन की मांग करते हुए उनका पुतला फूंकते हुए नारेबाजी व हंगामा किया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने इंस्पेक्टर विनोद पांडेय को हटाकर इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह गढ़ कोतवाल नियुक्त किया है।