हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉ.पराग शर्मा ने समाजसेवी राजकुमार शर्मा, मंयक सोलंकी, सुमित अग्रवाल सहित अन्य लोगों की मदद से आकस्मिक घटनाओं में प्राथमिक चिकित्सा के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग कैंप आयोजित कर टिप्स दिए।
ज़ूम मीटिंग में टीम आरोग्य व डॉक्टर पराग शर्मा ने अस्मिक घटना जैसे हार्ट अटैक , मिर्गी, लकवा , ब्रेन हेमरेज, बेहोशी, सास फूलना जैसा बीमारियों के तत्काल इलाज के लिए अपनी सलाह व सुझाव दिए और सभी लोगो ने भी उनसे अपने सवाल पूछे ओर आने वाले समय मे हम महिलाओ , बच्चों , बुजुर्गो व ट्रोमा (एक्सीडेंट), बच्चें का सिक्का निगलना, किसी भी जानवर के काटने आस, नशाखोरी से कैसे परिवार व समाज को बचाया जाये आदि घटना होने पर आस पास में ही कोई व्यक्ति ऐसा हो जो मरीज को हॉस्पिटल तक ले जाते समय तक कुछ फर्स्ट एड दे सके क्योंकि कोई भी हादसा कभी भी , कही भी किसी के साथ हो सकता है ओर इसके लिए हम सभी को प्रारंभिक जानकारी जरूर होनी चाहिए। सभी लोगो ने जुड़कर पूर्ण जानकारी अपने घरों पर बैठे हुए ली।
ज़ूम मीटिंग के संजोयक मयंक सोलंकी ,सुमित अग्रवाल व मुख्य व्यस्थापक राज कुमार शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।