अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला व पिलखुवा ईकाई का गठन,नवमनोनीत पदाधिकारियों को पटका पहनाकर और प्रशस्ती पत्र देकर किया सम्मान

हापुड़। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मेरठ मंडल प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष संदीप बंसल के द्वारा हापुड़ जिले एवं पिलखुवा नगर के व्यापार मंडल का गठन किया गया ।

हापुड़ जिले से पवन गर्ग को (जिला अध्यक्ष), प्रशांत त्यागी (महामंत्री), कनिक केहर (युवा जिला अध्यक्ष), मनीष अग्रवाल (जिला चेयरमैन), अमित गोयल (उपाध्यक्ष), सतीश कुमार शर्मा (उपाध्यक्ष), श्योदान सिंह (उपाध्यक्ष), गुलशन त्यागी (उपाध्यक्ष), मुकुल वार्ष्णेय (मीडिया प्रभारी) एवं पिलखवा नगर से अशोक गर्ग (नगर अध्यक्ष) प्रवीण प्रताप गुप्ता-राधे (चेयरमैन), वीरेंद्र कुमार गुप्ता (कोषाध्यक्ष) शिखर सिंघल (महामंत्री) को पटका पहनाकर और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष जिला वरिष्ठ चैयरमेन राजेश बंसल और जिला कोषाध्यक्ष दीपक गर्ग रहे।

Exit mobile version