हापुड़। हिट एण्ड कानून के सम्बंध में फैली विसंगतियों व भ्रम को दूर करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार की
अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। जिसमें बस यूनियन,ट्रक आनर्स एसो.,ऑटो
टैैक्सी यूनियन व पैट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग
किया।
बैठक में यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष,प्रमुख
ट्रांसपोर्टर कारोबारी अमित गुप्ता ने बताया कि वाहन स्वामियों में उक्त
कानून को लेकर कोई भ्रम नहीं है। जो वाहन चालक कम पढ़े लिखे है,उनके
द्वारा उक्त कानून को लेकर भ्रमपूर्ण बातें फैलाई जा रही है। जिन्हें
जागरूक करने के लिए जनपद में विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर पंपलेट आदि
के माध्यम ये हिट एण्ड कानून के बारे में जागरूक करने की जरूरत है। इसके
अलावा शासन स्तर से कार्यशाला आयोजित कराये जाये।
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि उक्त कानून के
प्रति उत्पन्न भ्रम की स्थिति का दूर किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार द्वारा भी प्रस्तावित हिट एण्ड रन कानून
के बारे में उपस्थित परिवहन स्वामियों को विस्तार से जागरूक किया।
इस अवसर पर सहायक सम्भागीय अधिकारी रमेश कुमार चौबे, आशुतोष उपाध्याय,जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार,यूपी उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष विकास गोयल
व विभिन्न वाहनों के चालक आदि भी शामिल हुए।