हापुड़(अमित मुन्ना)।
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का दायरा बढ़ा जाएगा। डीएम के अनुसार अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
डीएम अनुज सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुये प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 08:00 बजे से मंगलवार प्रातः 07:00 बजे तक जनपद हापुड़ की सीमा के अन्तर्गत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लॉकडाउन घोषित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में मेडिकल स्टोर, अस्पताल, दुग्ध आपूर्ति तथा आपात सेवाओं (शासकीय कर्मचारियों) प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगी।
शनिवार, रविवार को पहले ही वीकेंड लॉकडाउन होता था, जो अब सोमवार को भी लागू रहेगा और मंगलवार सुबह तक जारी रहेगा. यानी कि अब यूपी में तीन दिन (शनिवार, रविवार, सोमवार) संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।