हापुड़ । जनपद हापुड़ में पशुओं में लम्पी बीमारी का प्रकोप धीरे धीरे फैलता ही जा रहा हैं,जिस कारण भाकियू ने किसानों को आर्थिक सहायता देनें की मांग करते हुए डिप्टी कलेक्टर को ज्ञॉपन सौंपा।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में दुधारु पशुओं में धीरे धीरें पशुओं में लम्पी घातक रोग फैलता जा रहा है। जिससे पशुओं की मौत हो रही है।
सोमवार को भाकियू अराजनैतिक के सैकडों कार्यकत्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर पहुंच डिप्टी कलेक्टर अरविंद द्विवेदी को ज्ञॉपन सौंपते हुए कहा कि इस बीमारी से पशुओं की मौत हो रही है।पशुओं में दूध की मात्रा भी घट रही है। किसानों ने बड़े पैमाने पर के टीकाकरण व इलाज की मदद की । किसान व मजदूर परेशान है। बीमारी को देखते हुए सरकार को आर्थिक सहायता देनी चाहिए।
इस मौकें पर भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष पवन हुण, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मोनिका तेवतिया, सियानंद त्यागी, राम कुमार आर्य ,सुधीर त्यागी आदि मौजूद थे।