fbpx

News

हापुड़ में Dr Lal PathLabs पर 26 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक आयोजित होगा फ्री मेगा हेल्थ कैंप

हापुड़। हापुड़ में Dr Lal PathLabs फ्री हेल्थ कैंप (FREE HEALTH CAMP) का आयोजन करने जा रहा है जहां शुगर, हीमोग्लोबिन, कैल्सट्रॉल और कैल्शियम की निशुल्क जांच की जाएगी. इसके लिए मात्र 10 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में लिए जाएंगे. 26 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक यह मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा जहां लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकेंगे.
हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नगर पालिका परिषद के सामने Dr Lal Path Labs में आयोजित होने वाले इस मेगा हेल्थ कैंप में फ्री जांच के साथ-साथ कुछ टेस्ट डिस्काउंट के साथ किए जाएंगे जहां यूरिक एसिड ₹110 की जगह ₹20 में, टीएसएच 180 की जगह ₹60 में, HbA1C 400 की जगह ₹199 में और विटामिन डी की जांच 1100 की जगह ₹699 में कराई जा सकेगी. इसके साथ ही आप हेल्थ पैकेज पर भी 20% से 30% की छूट का फायदा उठा सकते हैं. यह छूट सिर्फ पांच दिन के लिए ही होगी. यदि आप गढ़ रोड पर नहीं पहुंच सकते तो हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में जाकर भी जांच करा सकते हैं. इसके लिए आप अभी कॉल कर सकते हैं: 9458757038, 9045959419.
पता:

  • आईडीबीआई के पास, नगर पालिका हापुड़ के सामने, दिल्ली-गढ़ रोड, हापुड़
  • B-209, आवास विकास कॉलोनी, डॉ अनुज मुदगल के क्लिनिक के पास, हापुड़

Dial Quality Kidney Care

Kidzee
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page

%d bloggers like this: