हापुड़ में 30 अप्रैल तक 10 गांव को मॉडल के रूप में चिन्हित करें-सीडीओ

हापुड़। श्रीमती प्रेरणा सिंह मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विकास कार्यक्रमों की
समीक्षा की गई जिसमें देवेंद्र प्रताप सिंह जिला विकास अधिकारी, श्रीमती आशा देवी उपायुक्त स्वरोजगार, वीरेंद्र सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त सेक्टर प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह प्रत्येक सप्ताह दो ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/भ्रमण करें एवं किसी भी रुप से कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी ना होने दें ।

मनरेगा के अंतर्गत बनाए जा रहे अमृतसर सरोवर का निरीक्षण करें तथा ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को गंभीरता से देखें। खंड विकास अधिकारी हापुड़ को निर्देश दिए गए कि वह विकासखंड हापुड़ में 30 अप्रैल तक 10 गांव को मॉडल के रूप में चिन्हित करें एवं विकासखंड गढ़मुक्तेश्वर धौलाना एवं सिंभावली के खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने-अपने विकास खंडों में 5 ,5 मॉडल गांव का चयन करें। साथी ग्राम मैं मैं आयोजित कराई जा रही जन चौपालों में प्राप्त होने वाली शिकायतों को त्वरित गति से निस्तारण कराएं यथासंभव जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें। मिशन अंत्योदय के अंतर्गत सर्वे का कार्य दिनांक 14 अप्रैल 2023 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिन बैंकों में अभी तक सीसीएल की प्रगति ठीक नहीं है खंड विकास अधिकारी स्वयं शाखा प्रबंधक से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Exit mobile version