हापुड़ में पेयजल की समस्या का होगा समाधान,1.77 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार

हापुड़। नगर पालिका ने पेयजल की व्यवस्था में सुधार के लिए 1.77 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। उक्त धनराशि से नगर में दस छोटे नलकूप लगाए जाएंगे और कई मोहल्लों में नई पाइप लाइन भी बिछेगी। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया होने की भी उम्मीद है।

शहर के अनेक मोहल्लों में लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इन मोहल्लों में सुबह और शाम ही कुछ देर के लिए पानी आता है। या फिर दबाव कम होने के कारण बहुत कम मात्रा में पानी मिल पाता है। कई मोहल्लों में पेयजल पाइप लाइन जर्जर होने के कारण लीकेज और गंदे पानी की शिकायत मिलती रहती हैं।

लोगों की समस्या को देखते हुए नगर पालिका की प्रथम बोर्ड बैठक में मिनी
नलकूप व पेजयल पाइप लाइन बिछाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। कार्य शुरू होने के लिए अब टेंडर प्रक्रिया का इंतजार है।

मोहल्ला पीरबाउददीन, पुराना बाजार, गांधी विहार, गणेशपुरा, श्रीनगर, नवीकरीम, मोती कालोनी, नगर पालिका कैंपस में जिला पंचायत कार्यालय के समीप, कन्हैयापुरा, नगर पालिका कंपाउंड में छोटे नलकूप लगाए जाएंगे। इसके लिए 1.03 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Exit mobile version