हापुड़।
पशुओं के लिए प्रतिबंधित इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। औषधि विभाग के अफसरों ने कार्यवाही करते हुए उनसे 7 लाख 90 हजार का माल बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश में मेरठ और हापुड़ जिले के औषधि निरीक्षक पीयष कमार की टीम ने बाइक सवार दो युवकों नवीन गर्ग और संजय को दबोच लिया। उनसे 200 वायल ऑक्सीटोशन के इंजेक्शन बरामद किए। जिसे सील कर दिया गया। इनके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मवेशियों में दूध का प्रवाह बढ़ाने के लिए ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है।