हापुड़ निवासी कुंवर सलमान राणा बने भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव

हापुड़।

जनपद हापुड़ के गांव बड़ौदा सिहानी निवासी छात्र नेता कुंवर सलमान राना द्वारा छात्रों और युवाओं के लिए किए गए कार्यों को देखते हुए
भारतीय युवा कांग्रेस ने कुंवर सलमान राना को प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया है।
मेरठ कॉलेज मेरठ से छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले कुंवर सलमान राणा को छात्र राजनीति का धुरंधर खिलाड़ी एवं अच्छा रणनीतिकार माना जाता है ।
छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे कुंवर सलमान राणा पूर्व में हापुड़ NSUI के जिलाध्यक्ष एवं NSUI के प्रदेश सचिव एवं कांग्रेस में कई पदों पर रहे हैं। कुंवर सलमान राणा छात्रों , नौजवानों और किसानों की आवाज को प्रमुखता से उठाते रहे हैं। भारतीय युवा कांग्रेस का प्रदेशसचिव बनाए जाने पर कुंवर सलमान राणा ने
हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा की उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है वह उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरेंगे एवं भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा युवा हितों में किए जा रहे कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। कुंवर सलमान राणा को भारतीय युवा कांग्रेस का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर कुँवर सलमान राणा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ,कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ,युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ,अवनीश काजला ,अल्तमश त्यागी आदि का हार्दिक आभार प्रकट किया ।

Exit mobile version