हापुड़ डिपो को मिलेंगी नई रोडवेज बसें,यात्रियों को होगी सुविधा
हापुड़ । शासन के निर्देश पर हापुड़ डिपो को नवरात्रों में 20 नई बसों की सौगात दी आएगी। जिससे लंबे रूट के साथ लोकल रूट पर भी बसों की संख्या बढ़ने से यात्रियों का सफर आसान होगा। वर्तमान में रोडवेज डिपो से लखनऊ, हल्द्वानी , मुदाराबाद, दिल्ली नोएडा किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न रूटों पर कुल 101 बसों का संचालन होता है, जिनमें 15 अनुबंधित बस भी शामिल है। लेकिन यात्रियों की संख्या को देखते हुए विभिन्न रूटों पर बसों की किल्लत रहती है, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए डिपो ने पिछले माह छह बसों का अनुबंधन कर नोएडा व मोदीनगर रूट पर बसों की संख्या बढ़ाकर यात्रियों की परेशानी कम करने का प्रयास किया। लेकिन नोएडा, दिल्ली मार्ग पर रोजाना हजारों की संख्या में शहर व आसपास के क्षेत्रों से लोगों का आवागमन होने के कारण यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ता है। जिसके बाद अब डिपो अधिकारियों ने शासन को 20 नई बसों की डिमांड भेजी है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि यात्रियों को बढ़ती संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई आ रही है। नवरात्रों में डिपो को बसों की सौगात मिलने की उम्मीद है।