हापुड़।
थाना हापुड़ में तैनात एक महिला कांस्टेबल से मेरठ रोड़ पर दो मनचलों ने अश्लील इशारे कर फरार हो गए। कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लग गई।
जानकारी के अनुसार आरोप लगाया कि वह नगर कोतवाली में तैनात है। मेरठ रोड स्थित एक कालोनी में वह एक किराए के मकान में रहती है। रविवार रात वह स्कूटी पर सवार होकर अरपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने आवास पर जा रही थी मेरठ रोड स्थित आंबेडकर मूर्ति के पास पहुंचने पर पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने अश्लील इशारे करते हुए आगे निकल गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालें जा रहे हैं।