हापुड़ के व्यपारी सचिन सिंघल (एस.एम.) युवा उत्तर प्रदेश गौरव रत्न से सम्मानित
हापुड़। उत्तर प्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा हापुड़ के व्यपारी सचिन सिंघल (एस.एम.) को युवा उत्तर प्रदेश गौरव रत्न से सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.एल.सी. लखनऊ श्री अशोक कुमार जी द्वारा ये सम्मान प्राप्त हुआ। मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल जी, प्रांतीय अध्यक्षा नेहा अग्रवाल जी, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल जी भी इस कार्यक्रम मे मौजूद रहे और कार्यक्रम का मुख्य संचालन प्रांतीय संयुक्त मंत्री आयुषी अग्रवाल जी द्वारा किया गया। इस मौके पर सचिन सिंघल जी द्वारा युवाओं को अपने अनुभव साझा किये कि नसीब में होगा तो मिलेगा इसको हमें बदलना होगा शायद हम सबके नसीब में लिखा है कि हम अगर कर्म करेंगे ईमानदारी मेहनत के साथ तो हमें अवश्य मिलेगा इसिलए अपने कर्म पर भरोसा रखे किसी भी परिस्थितियों में घबराना नहीं चाहिए और स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल विचार जो हमें आज भी हार न मानने की प्रेरणा देते हैं कि उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए बस इसी को ध्यान रखे और आगे बढे अंत में आयोजन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे युवा उत्तर प्रदेश गौरव रत्न का सम्मान दिया।