हापुड़़ के सर्राफा कारोबारी को लूटनें वालें बदमाशों पर लगी गैंगस्टर
हापुड़़। जनपद अलीगढ़ में हुई हापुड़़ के सर्राफा कारोबारी पुनीत जिंदल से 15 लाख के जेवरात लूटनें वालें गैंग के सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक थाना अकराबाद पुलिस द्वारा सराफ पुनीत जिंदल से लूट करने वाले गिरोह के सरगना हरेंद्र उर्फ हैरी बघेल निवासी ग्राम सफीपुर थाना छर्रा (गैंग लीडर ) और उसके साथी प्रवेश गुप्ता उर्फ जस्सी निवासी बुलंदशहर, नाजिर उर्फ नाजिम उर्फ राजा निवासी बदायूं, देवा उर्फ देवानंद निवासी कासंगज पर गैंगस्टर की गई है। इसके अलावा चंडौस पुलिस ने शातिर लुटेरे पंकज निवासी एलमपुरा, चंडौस (गैंग लीडर ), विष्णु भारद्वाज निवासी चंडौस, अनंत निवासी चंडौस पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।