जय जगन्नाथ, जय बलदेव, जय सुभद्रा…….
श्री जगन्नाथ रथयात्रा सेवा समिति, हापुड़ द्वारा
प्रभात फेरी शनिवार को कुष्ठ आश्रम मंदिर (रेलवे पार्क) से आरंभ होकर संजय विहार, अमृत विहार, असौड़ा रोड, टंकी रोड होते हुवे नवीन सिंघल के निवास पर विश्राम हुई ।
प्रभात फेरी में काफी संख्या में बच्चों, बड़ों, महिलायें सभी भक्तों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उत्सव का आनन्द लिया ।
इसी के साथ प्रतिदिन नगर भ्रमण प्रभातफेरी का सम्पूर्ण विश्राम हुआ ।
प्रभातफेरी में जगन्नाथ जी के संकीर्तन में भक्तों ने जमकर नृत्य का आनन्द लिया । भक्तों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
प्रभात फेरी में हरिओम, राजेश, गोपाल, सुशील, संजय, सौरभ, हरि , संजय , नवीन, उमेश, गगन, नीटू, पवन, अजय, मोनू, जीतू आदि का विशेष सहयोग रहा ।
शाम को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में गाजियाबाद से पधारे वरुणेश तोमर (वरूण भैया) एवं दिल्ली से पधारे मनीष चौहान, राजीव चौधरी द्वारा राघव पंडित झाली समर्पण लीला एवं बधाई गायन का भव्य आयोजन हुआ ।