NewsPilkhuwaUttar Pradesh
हमला, मारपीट में नामजद आरोपियों ने मुकदमा वापस न लेने पर दी जान से मारने की धमकी
पिलखुवा। जानलेवा हमला, मारपीट, एससीएसटी एक्ट में नामजद आरोपियों ने मुकदमा वापस न लेने पर पीडि़त को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़त ने एसपी से शिकायत कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। जादोपुर गांव निवासी किरनपाल सिंह ने बताया कि सरसों की फसल को खुर्दबुर्द का विरोध करने पर आरोपियों ने पीडि़त समेत तीन किसानों की पिटाई की थी। नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही ंकर सकी है। नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और मुकदमा वापसी का दबाव बना रहे हैं। सीओ पिलखुवा वरूण मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
3 Comments