‌ हत्याकांड़ का खुलासा: उधार के रुपए वापस मांगने से क्षुब्ध होकर की थी सलमान की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


हत्याकांड़ का खुलासा: उधार के रुपए वापस मांगने से क्षुब्ध होकर की थी सलमान की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

, हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना हापुड़ क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व मिलें पैंठ के दुकानदार के शव के मामले में पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लोहे का पाइप, चाकू व अन्य सामान बरामद किया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ क्षेत्र के नंगोला चौकी के निकट एक दिसंबर को अलीनगर निवासी व पैंठ में दुकान लगाने वालें सलमान का शव बरामद हुआ था। 30 नवम्बर को वह पैंठ में सामान बेचने गया था और गायब हो गया था।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में आरोपी दिल्ली निवासी व वर्तमान में वैशाली कॉलोनी निवासी देवराज उर्फ़ भूपेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि  उसने मृतक से  रूपये उधार लिए थे। बार बार तगादा करने से क्षुब्ध होकर उसने  सलमान की हत्या कर दी थी।

Exit mobile version