सड़क ना बनने से क्षुब्ध भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन,हंगामा
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। जनपद के हापुड़ में अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद सड़क ना बननें से क्षुब्ध सैकड़ों भाकियू कार्यकत्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकत्ताओं ने आज जरोठी से ददायरा वाले फाटक की सड़क पिछले दो साल से प्रशासन के आश्वासन के बाद भी ना बनने पर धरना प्रदर्शन किया गया । जिसमें सभी पदाधिकारी, कार्यकत्ता और ग्रामीण मौजूद रहे । युवा नेता एकलव्य ने कहा कि किसानों की आवाज़ को दबने नही दिया जायेगा। भारतीय किसान यूनियन के सिपाही हमेशा आपके बीच आपके साथ खड़े हैं। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव कुशल पाल आर्य पूर्व ज़िला अध्यक्ष विरेंद्र सिंह, राम पाल सिंह, चौधरी भगत राम, एकलव्य सिंह सहारा, हरप्रीत निर्वाण, सतनाम सिंह रसूलपुर, बंटी प्रधान, अमित प्रधान अन्य साथी मौजूद रहे।