सड़क दुर्घटना में सिपाही सहित दो की मौत


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
जनपद में दो विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में बागपत में तैनात एक सिपाही सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गुलावठी निवासी मनीष बागपत में सिपाही के रुप में तैनात थे। गुरुवार देर रात्रि मनीष अपनी बाईक से गाजियाबाद से अपने घर जानें के लिए आ रहे थे,तभी पिलखुवा क्षेत्र के कालेज गेट पर तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने उनकी बाईक में टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिससे मनीष की मौकें पर ही मौत हो गई। बस चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।
उधर थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में ददायरा पचल के पास केंटर व टैक्टर की टक्कर में टैक्टर सवार धनौरा निवासी राजकुमार के पुत्र की मौत हो गई।

Exit mobile version