हापुड़़।डयूटी में लापरवाही बतरनें के आरोप में स्पष्टीकरण मांगनें से क्षुब्ध एक होमगार्ड ने कंमाडेट से हाथापाई कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी
बालकराम होमगार्ड पद पर तैनात हैं। डयूटी में लापरवाही बतरनें पर होमगार्ड कमांडेंट राकेश कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा था।
पीड़ित राकेश ने बताया कि 31 जनवरी को होमगार्ड कार्यालय में बालकराम ने में उनके साथ गाली गलौंच कर हाथापाई कर फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर होमगार्ड की तलाश शुरू कर दी।