हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/गुड्डू शर्मा )।
हापुड़ रेलवें स्टेशन व स्टेशन पार जानें वाला रेलवें क्वाटर्स की तरफ वाला रेलवें पैदल पुल शनिवार 8 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आवागमन के लिए बंद रहेगा। स्टेशन पार जानें वालें लोग आवास विकास वालें पुल का इस्तेमाल कर सकते है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ रेलवें स्टेशन परिसर में रेलवें प्लेटफार्म व कालोनियों को जानें वाला पैदल पुल जर्जर होनें के कारण रेलवें ने उसकी मरम्मत का निर्णय लिया हैं।
उत्तर रेलवें के सीनियर सैक्शन इंजीनियर विपिन्न त्यागी ने बताया कि
रेलवे प्रशासन ने पुल की मरम्मत करने का फैसला लिया है। जिसके चलते 8 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पुल बंद रहेगा।
उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म पर आनें जानें वालें यात्री या रेलवें पार कालोनी निवासी आवास विकास वालें पुल का इस्तेमाल कर सकते हैं।