स्कूल खुलने पर बच्चों के तिलक करने का विरोध करने वालें दो सपा नेताओं पर दर्ज एफआईआर के विरोध में सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पर दिया  धरना

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

शासन के निर्देश पर नगर क्षेत्र में मुस्लिम बच्चों के स्वागत में माथे पर तिलक लगाएं जाने का विरोध करने वालें दो सपा नेताओं के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर के विरोध में सपाइयों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के पीरबहाउद्दीन इलाके के प्राइमरी स्कूल में एक जुलाई को सरकारी स्कूलों में पढ़ाई शुरू होने पर शासन के आदेश पर स्कूल में मौके पर मौजूद डीआईओएस ने मुस्लिम बच्चों सहित अन्य बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया था। लेकिन इस पर एक समुदाय के लोगों ने आकर विरोध किया। इसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक शरद गोयल ने दो सपा नेताओं वसीम मेवाती और कमाल मंसूरी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

घटना की सूचना मिलते ही
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे और हंगामा व प्रदर्शन करते हुए डीएम को इस मामले में ज्ञापन सौंपते  निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version