News
स्कूटी सवार सेल्स मैनेजर से बाईकसवार बदमाशों ने लूटे 87 हजार रुपए
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/02/Screenshot_2024-02-04-19-47-25-97_7352322957d4404136654ef4adb645047E2-300x195.webp?resize=300%2C195&ssl=1)
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बाईकसवार दो बदमाशों ने कलेक्शन करके स्कूटी से लौट रहे एक सेल्स मैनेजर से 87 हजार रुपए की लूट कर फरार हो गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम गठित की है।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के जवाहर गंज मंडी निवासी अंकित गर्ग एक कम्पनी में सेल्स मैनेजर हैं। रविवार शाम वे किठौर से 87 हजार रुपयों का कलेक्शन कर घर लौट रहे थे, तभी गढ़ गढ़ मेरठ मार्ग पर स्थित पोपाई के पास बाईकसवार बदमाशों ने रूपयों से भरा बैंग लूटकर फरार हो गए।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है।