हापुड़। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सेहल निवासी एक युवक ने तीन पुलिसकर्मियों पर गलत ढंग से उठाकर ले जाने के बाद 25 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।बहादुरगढ़ गांव निवासी राहुल ने बताया कि 26 पर बैठा हुआ था। तभी थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मी आए और उसको जबरन अपने साथ ले गए। चौकी पर ले जाने के बाद उन्होंने उसे तमंचे और चाकू के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी।
जेल न भेजने के नाम पर पुलिसकर्मियों ने उसकी जेब में रखी 25 हजार रुपये की नकदी भी छीन ली। जिसके बाद उसे छोड़ दिया।
सीओ आशुतोष शिवम ने ताया कि आरोप लगाने वाले युवक ने तमंचा लेकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किया हुआ है। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम गई थी, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ सका। जिसकी तलाश कराई जा रही है।