सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर – डीआईजी कलानिधि नैथानी
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नवनियुक्त मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी ।इंटरनेट मीडिया सेल को मजबूत किया जाएगा, ताकि सूचनाओं को समय पर संकलित और प्रसारित किया जा सके।
डीआईजी कलानिधि नैथानी हापुड़ में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि चौकी से लेकर थाने तक कोई भी सूचना दबाई नहीं जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। घटना स्थल पर पुलिस का रेस्पॉन्स टाइम कम करने के निर्देश दिए गए, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थानों में महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा की जाएगी।