सेन्ट्ररी के गोदाम में दो लाख के सामान की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में चोरों ने एक सेन्ट्ररी के गोदाम में घुसकर दो लाख रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के चंडी रोड़ निवासी ओमप्रकाश छोटे लाल का स्वर्ग आश्रम रोड़ मोदी कम्पाउन्ड में सेन्ट्ररी का दुकान हैं।
पीड़ित व्यापारी छोटे लाल ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वे गोदाम खोलने आएं,तो देखा कि चोरों ने टीन शेड काटकर पीतल का लगभग दो लाख का सामान चोरी कर लिया |सुबह को चोरी का पता चला | तत्काल 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को चोरी की जानकारी दी पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई | उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले) जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार डावर (एडवोकेट) राजीव अग्रवाल, विपिन पंसारी, दीपक बंसल, नितिन गर्ग, विपिन सिंघल, ऋषभ गर्ग, मनीष सिंघल आदि अनेक व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से चोरी को खोलने की मांग की है।