सूर्य ग्रहण को फ़िल्टर के माध्यम से दूरबीन द्वारा देखने की ज्योतिषाचार्य अजय ने की व्यवस्था

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

मंगलवार को पड़ रहे सूर्यग्रहण को दूरबीन द्वारा देखनें की व्यवस्था भौतिकी प्रवक्ता व ज्योतिषाचार्य अजय मित्तल ने की हैं।

उन्होंने बताया कि
आज शाम 4 बजे से सूर्यास्त तक ‘गाँव दोयमी के पुल पर’ सूर्य ग्रहण को फ़िल्टर के माध्यम से दूरबीन द्वारा देखने की व्यवस्था रहेगी।इच्छुक दर्शनर्थियों का स्वागत है।
आज का सूर्यास्त सायं ५ः४१ है इसलिए सूर्य ग्रहण का मोक्ष (end) सूर्यास्त के बाद होगा जो हापुड़ में दिखाई नहीं देगा।
आज उसी समय “शुक्र ग्रहण” भी होगा क्योंकि आकाशीय काउन्सिल में शुक्र और सूर्य साथ साथ एक ही तुला राशि में मात्रा आधा डिग्री के अंतर पर हैं। लेकिन सूर्य की चमक के कारण शुक्र दिखाई नहीं देगा इसलिए शुक्र ग्रहण का होना भी हमें अनुभव नहीं होगा।
सूर्य ग्रहण मात्र एक खगोलीय घटना है, जिससे डरने की बजाय उसका सावधानी रखते हुए आनन्द लें। नित्य क्रियाओं से सम्बंधित कुछ भी कार्य करें, कोई दोष नहीं लगेगा, बस ग्रहण पड़ते समय उसे नंगी आँख से ना देखें, कनखियों से भी नहीं।वैसे तो बिना ग्रहण के भी सूर्य को नंगी आँख से देखना भी उतना ही हानिकारक होता है, केवल सूर्योदय और सूर्यास्त काल को छोड़कर, वो भी केवल कुछ पलों के लिए ही।

Exit mobile version